कमरतोड़ महंगाई और लगातार बढ़ते इंटरेस्ट रेट्स के कारण पूरी दुनिया की इकोनमी स्लोडाउन हो गई है. डिमांड कम होने से कंपनियों के ग्रोथ पर काफी बुरा असर पड़ा तो एक के बाद टेक कंपनियों ने ले ऑफ करने शुरू कर दिए. ऐसे में लोगों के बीच जॉब इनसिक्योरिटी का खतरा बढ़ रहा है. वेस्टर्न एंड यूरोपियन कंट्रीज में पहले से ही पार्शल रिसेशन की बात की जा रही है. हालांकि इंडिया फिलहाल इससे अछूता माना जा रहा है लेकिन जब आग लगती है तो धुंए की चपेट में कई लोग आते हैं. तो आशंका जताई जा रही है कि आज नहीं तो कल भारत पर इसका असर पड़ सकता है. इंडिया में प्राइवेट एम्प्लॉइज को जॉब को लेकर इनसिक्योर हो रहे हैं.जब जॉब सिक्योरिटी को लेकर मन में आशंकाएं पैदा होने लगे तो आपके लिए जॉब लॉस इंश्योरेंस कवर लेना सबसे जरूरी हो जाता है. आज इस वीडियो में हम आपको जॉब लॉस इंश्योरेंस के बारे में बताएंगे.
Job Loss, Job loss insurance, job insurance, job loss insurance plan, job loss insurance policy, job loss insurance cover, insurance, insurance policy, insurance cover, health insurance, home loan, home protection insurance, job recession, recession, recession in tech sector, layoff, unemployment, benefit of job loss insurance
#jobloss #jobinsurance #insurance